चीन ने उगला जहर, "भारत को बना लेंगे गुलाम, 10 घंटे में चीनी सेना दिल्ली में होगी"

चीन ने उन भारतीयों को भारी तोहफा दिया है जो
चीन के सामान को अब भी धड़ल्ले से खरीदते है और चीन को अरबों रुपए पहुंचा रहे है

भारत से बौखलाए चीन ने अपनी सरकारी मीडिया CCTV 
द्वारा भारत को बड़ी धमकी दी है
चीन ने कहा है कि, "भारत अपनी हद से बाहर जा रहा है और चीन के सब्र की परीक्षा ले रहा है
इस बार युद्ध हुआ तो चीनी सेना सकड़ के जरिये 10 घंटो में और चीन की वायु सेना पैराशूट के जरिये 2 घंटे में ही दिल्ली पर कब्ज़ा कर लेगी और भारत को गुलाम बना दिया जायेगा"

आपको बता दें कि बीते दिनों चीन ने पाकिस्तान को 2 युद्धपोत दिए है और पाकिस्तान ने दोनों युद्धपोत भारत की सीमा पर भी तैनात कर दिए है

जानकारों का मानना है कि चीन भारत से बौखलाया हुआ है और उसके कई कारण है
पहला तो ये की भारत की जीडीपी चीन से अधिक तेजी से बढ़ रही है, वही वर्ल्ड बैंक ने भी अगले 2 सालों के लिए चीन की जगह भारत को तरजीह दे दी

चीन घबराया हुआ है कि आने वाले समय में भारत एशिया में उसके सामने एक शक्ति न बन जाये

साथ ही साथ पिछले दिनों भारत ने अग्नि 5 नाम की मिसाइल का भी सफल परीक्षण कर लिया जिसकी रेंज में पूरा चीन है और जो परमाणु हथियार ले जाने में 100% सक्षम  

है

और इन्ही प्रमुख कारणों से चीन भारत को गुलाम बना लेने तक की धमकी दे रहा है।

Post a Comment