काम न करने वाले सरकारी कर्मचारियों की अब खैर नहीं, भारत को मोदी बदल रहे हैं

ये खबर लिखते हुए हमे बेहद हर्ष हो रहा है, क्योंकि हम इसी देश के लोग  हैं और इस देश के लिए कुछ अच्छा होता है तो हमे बेहद ख़ुशी होती है 
अगर हम आपको कहें की, नोटबंदी से भी बड़ा काम भारत में होने की शुरुवात हो चुकी  है, और नरेन्द्र मोदी ये काम कर रहे हैं, तो आप सोचेंगे की नोटबंदी से बड़ा क्या होगा 

आपको खबर हम नीचे बताएँगे, पहले कृपया ये कुछ लाइन पढ़ लीजिये 

* हमारे यहाँ किसी को सरकारी नौकरी मिल जाती थी, तो उसकी मानसिकता हो जाती थी, चाहे कुछ करो  न करो नौकरी तो रहेगी और तनख्वाह हर महीने आती ही रहेगी 
* सरकारी बाबु  हो, पुलिस वाले हो, पोस्ट ऑफिस वाले हो, सरकारी शिक्षक हो, वन विभाग वाले हो, म्युनिसिपेलिटी वाले हो, पटवारी हो, ये सब सरकारी नौकरी पाकर संतुष्ट हो जाते थे 
भारत को सबसे अधिक नुक्सान ये सरकारी बाबु ही पहुंचा रहे  थे, काम करते ही नहीं 
सिर्फ 1% ही इनमे ईमानदारी बची थी, बाकि 99% कामचोर और आलसी थे, सैनिको को छोड़ बाकि सरकारी कर्मचारियों का हाल बहुत ही बुरा था और अभी भी है 

अब आपको हम खबर बता देते है, जो आज घटित हुई 
मोदी सरकार ने 2 आईपीएस अधिकारियों की हमेशा के लिए छुट्टी कर दी क्योंकि वो काम करते नहीं थे, बस सरकारी नौकरी की मौज काट रहे थे 
ये अफसर थे, छत्तीसगढ़ के 1992 बैच के आईपीएस अफसर राजकुमार देवांगन 
तथा 1998 बैच के आईपीएस अफसर मयंकशील चौहान 

मोदी सरकार भारत को बदल रही है, और आलसी कामचोर सरकारी बाबुओ को ठीक करने की तरफ ये एक शानदार काम है, प्राइवेट नौकरी में काम न करने वाले की तनख्वाह भी कट होती है 
और निकाला भी जाता  है, इन सरकारी बाबुओं का हाल ये था की, काम तो करेंगे नहीं, छुट्टियां भी लेंगे और पूरी तनख्वाह भी लेंगे 
पुरे भारत की स्तिथि ही सरकारी बाबुओं के कारण जर्जर हो चुकी थी, अब भारत बदल रहा है और मोदी उसे बदल रहे है, और हमे अच्छा लग रहा है 

नोट : ऐसा फैसला वही सरकार ले सकती है जो स्वयं भ्रष्ट न  हो, अगर सरकार भ्रष्ट है तो ऐसे फैसले नहीं ले सकती, वरना सरकारी बाबु निकाले जाने के बाद सरकार की पोल ही खोलने लगेंगे 
इस फैसले से साफ़ है की ऐसा करने वाली मोदी सरकार भ्रष्ट नहीं है 

Post a Comment